
बिहार-उत्तराखंड समेत 7 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
नई दिल्लीः उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में आज भी मूसलाधार बारिश होगी. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी की है. हिमाचल प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर के राज्यों में अगले दो दिनों तक तेज बारिश की संभावना है. इसके अलावा उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड में आज और कल के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां पर 16 अगस्त तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई सड़कें बंद हो गई हैं तो कई जगहों पर जलभराव भी हुआ है. राज्य आपदा विभाग ने लोगों को बिना वजह घर से बाहर नहीं जाने की सलाह दी है.
बिहार-उत्तराखंड समेत 7 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
Weather Today: बिहार समेत 6 राज्यों में आज मूसलाधार बारिश की चेतावनी, उत्तराखंड में रेड अलर्ट; यहां पर धूप-गर्मी से लोग होंगे परेशान
Watch Video: हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में भारी बारिश का रेड अलर्ट, जानें- बिहार समेत अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
हिमाचल प्रदेश में शनिवार को कई स्थानों पर भारी बारिश ने कहर बरपाया, जिससे बाढ़ व भूस्खलन हुआ और 300 से अधिक सड़कें बंद करनी पड़ीं. स्थानीय मौसम कार्यालय ने रविवार को राज्य में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘ऑरेंज’ अलर्ट, जबकि सोमवार को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त करते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के मंडी जिले में मंडी-शिमला राजमार्ग पर कांगो के पास सड़क धंसने के कारण हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उसमें सवार 12 यात्री घायल हो गए.
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, 24 जून से शुरू हुए मानसून के मौसम के दौरान हिमाचल में बारिश से संबंधित घटनाओं और सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 255 लोगों की मौत हो चुकी है. शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा गया है, “लगातार भारी बारिश के कारण सड़कें धंस गईं, इमारतें ढह गईं, भूस्खलन हुआ और नदियों व नालों में जलस्तर बढ़ गया. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) संजय कुंडू ने जिला पुलिस अधीक्षकों को अलर्ट पर रहने और अस्पतालों को तैयार रहने की सलाह देने का निर्देश दिया है. अधिकारियों के मुताबिक, राज्य में कम से कम 302 सड़कें बंद हो गई हैं.
दिल्ली-एनसीआऱ में आज मौसम साफ है. सुबह से हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने बताया कि दिन के समय तेज सतही हवाएं चल सकती हैं और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग ने हल्की बारिश का भी अनुमान व्यक्त किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Bihar की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates