
Pakistani एक्टर-एक्ट्रेसेस ही नहीं, पड़ोसी देश की इन फिल्मों को भी भारत में खूब किया गया पसंद, आपने देखी क्या?
नई दिल्लीः पाकिस्तान हर साल 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाता है. अंग्रेजों से आजादी के बाद 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान को स्वतंत्र देश घोषित किया गया था. भारत भी इसके अगले दिन यानी 15 अगस्त को स्वतंत्र राष्ट्र बना. तब से लेकर आज तक भारत ने विकास की नई-नई ऊंचाइयां छूई हैं जबकि पाकिस्तान साल दर साल कंगाली में चला गया. भारत के साथ आजाद होने वाले पाकिस्तान की कलंक गाथा की लिस्ट बड़ी लंबी है. दुनिया भर के देश भारत को जहां सम्मानजनक नजर से देखते हैं वहीं पाकिस्तान को शक भरी निगाह से देखा जाता है. भारत और पाकिस्तान के संबंध में जगजाहिर है. पाकिस्तान हमेशा सीमा पर तनाव का माहौल बनाकर रखता है.
Pakistani एक्टर-एक्ट्रेसेस ही नहीं, पड़ोसी देश की इन फिल्मों को भी भारत में खूब किया गया पसंद, आपने देखी क्या?
इमरान खान को नमाज़ के लिए चटाई, कुरान का अंग्रेजी वर्जन देने का आदेश, मेडिकल सुविधाएं भी मिलेंगी; हाईकोर्ट ने दी राहत
कौन हैं Pakistan के केयर टेकर प्रधानमंत्री बने अनवारुल हक, बलूचिस्तान से है ताल्लुक
दरअसल पाकिस्तान आतंकियों को पनाह देता है वहीं भारत एक्शन लेता है. पाकिस्तान दुनिया से आर्थिक मदद मांगता फिरता है तो भारत प्राकृतिक आपदा में दुनिया की मदद करता है. आइए जानते हैं विस्तान से भारत की विकास गाथा और पाकिस्तान की कंगाली के बारे में.
दुनियाभर में हंसी का पात्र बना पाकिस्तान 76 साल में भिखारी बन गया. पाकिस्तान में निवेश करने से पहले कंपनियां सोचती हैं. मुस्लिम देश भी पाकिस्तान की इज्जत नहीं करते. जबकि भारत के प्रधानमंत्री जब यूईए, सउदी अरब और मिश्र समेत दुनिया भर के मुस्लिम देशों में जाते हैं तो बड़ी इज्जत मिलती है. लेकिन पाकिस्तान के सर्वोच्च नेताओं के साथ ऐसा नहीं होता. मौजूदा समय में पाकिस्तान बेहद दयनीय स्थिति से गुजर रहा है. पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है. चीन और सउदी अरब जैसे कुछ देशों से मदद मिल जाती है तो पाकिस्तान का खर्चा चल जाता है.
अभी हाल में ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख (COAS) जनरल सैयद असीम मुनीर ने स्वीकार किया था कि पाकिस्तान को दुनिया भर के देश भिखारी की नजर से देखते हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा था कि ‘हमें भीख का कटोरा फेंक देना चाहिए.’ जनरल असीम मुनीर ने कहा कि हमें विदेशी लोन पर निर्भरता छोड़कर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए. असीम मुनीर का यह बयान ऐसे ही नहीं आया. जब आप गूगल में भिखारी सर्च करते हैं तो पूर्व पीएम इमरान खान या निवर्तमान पीएम शहबाज शरीफ की तस्वीरें सामने आती हैं.
सितंबर 2019 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान को सऊदी अरब ने अमेरिका जाने के लिए प्राइवेट जेट मुहैया कराया था. मीडिया रिपोर्टों में कहा गया, सऊदी क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना निजी जेट दिया था.इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति कैसी है. जिस देश के प्रधानमंत्री को विदेश जाने के लिए पैसे नहीं हो और विमान की सुविधा न हो उस देश में आम लोगों का कैसा हाल होगा.
स्वतंत्रता के बाद भारत ने सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास किया. आज स्थिति ऐसी है कि दुनिया भर के देश भारत में निवेश करना चाहते हैं. कई देशों ने निवेश भी किया है. आज भारत को दुनिया के देश उम्मीद भरी निगाह से देखते हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस भी देश में जाते हैं उनका शानदार स्वागत होता है. वहां की सरकारें भारत के प्रधानमंत्री को अपना सर्वोच्च पुरस्कार भी देती हैं. वर्तमान में भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. रक्षा क्षेत्र में भी भारत ने तेजी से आगे बढ़ा है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भी भारत के हाथ कई उपलब्धियां है. इसरो से अब दूसरे देशों के भी उपग्रह लांच किए जाते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Special Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates