
Watch Video: 'मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू सोच भी नहीं सकता', अंजू ने पाकिस्तान से हिंदुस्तानी पति को धमकी दी, जानिए और क्या कहा
नई दिल्ला। भारत से पाकिस्तान गईं अंजू का नया वीडियो सामने आया है. इसमें उन्होंने कहा कि वो गद्दार नहीं हैं और भारत से बहुत प्यार करती हैं. वीडियो में अंजू कहती हैं कि वो जल्द भारत लौटेंगी और पति नसरुल्लाह भी साथ में जाएंगे. अब से कुछ देर पहले अंजू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है. इसकी शुरुआत में एक शख्स ने उनसे पाकिस्तान पर राय देने के लिए कहा. जवाब में अंजू ने कहा कि उन्हें पाकिस्तान बहुत पसंद आया, मगर भारत भी बहुत अछा है. अंजू ने भारत-पाकिस्तान में उनसे जुड़ी मीडिया कवरेज पर भी अपनी राय दी.
Watch Video: 'मैं किस हद तक जा सकती हूं, तू सोच भी नहीं सकता', अंजू ने पाकिस्तान से हिंदुस्तानी पति को धमकी दी, जानिए और क्या कहा
Anju In Pakistan: पाकिस्तान गई Anju को बुर्के में देख भड़क गए पिता, कहा 'भूलकर भी लौटी तो मार दूंगा गोली' | Watch Video
पाकिस्तान जाकर प्रेमी नसरुल्ला से निकाह करने वाली अंजू का प्री वेडिंग फोटोशूट वायरल, जानें प्रेम कहानी की कब हुई थी शुरुआत? PHOTOS
अंजू ने कहा कि मैंने पाकिस्तान की तारीफ की, इसपर सवाल उठाए गए. मगर भारत भी बहुत खूबसूरत है. सारी (भारत-पाकिस्तान) एक ही जमीन है. बंटवारा बाद में हुआ. वीडियो में अंजू कहती हैं, ‘इंडिया बहुत खूबसूरत है. ऐसा नहीं है कि मुझे अपने देश से प्यार नहीं है. मुझे अपने देश से बहुत प्यार है और मैं वापस भी लौटूंगी.’ इसमें अंजू नसरुल्लाह की तरफ इशारा करके कहती हैं कि ये भी उनके साथ भारत जाएंगे. अंजू ने कहा कि मीडिया में अफवाह उड़ाई गई. मैंने अपने देश से गद्दारी की है. अपने बच्चों को छोड़ दिया. मगर ऐसा कुछ नहीं है.
मालूम हो कि 34 साल की अंजू हाल में अपने प्रेमी नसरुल्लाह (29) से मिलने पाकिस्तान पहुंचीं. यहां अंजू ने कथित तौर पर इस्लाम धर्म अपना लिया और प्रेमी नसरुल्लाह से विवाह कर लिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों की दोस्ती साल 2019 में फेसबुक के जरिए हुई. दोस्ती फिर प्यार में बदल गई. जिसके बाद अंजू भारत में मौजूद अपने पति और परिवार को बिना बताए चुपचाप पाकिस्तान पहुंच गईं.
अंजू के पाकिस्तान में अपने प्रेमी से विवाह करने की खबरों के बीच पति ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस ने कई धाराओं में अंजू के खिलाफ केस दर्ज किया है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates