
नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, बीते साल से जेल में थे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री
मुंबईः महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक ही रात में 17 मरीजों की मौत हो गई है. जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि मुंबई से सटे ठाणे जिले के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में एक रात में 17 मरीजों की मौत से हड़कंप मच गया है. जिन 17 मरीजों की मौत है उनमें 12 मरीज़ आईसीयू में और दो मरीज जनरल वॉर्ड भर्ती थे जबकि कैजुअल्टी में दो मरीज भर्ती थे. इसके अलावा एक मरीज पीडिट्रिक डिपार्टमेंट में भर्ती था जिनकी मौत हुई है. हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. जानकारी मिलने पर विधायक जितेंद्र अव्हाड भी अस्पताल पहुंचे. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि पिछले 12 घंटों में 17 मरीजों की मौत हो गई है. इसकी वजह से एक बार फिर कालवा अस्पताल चर्चा में आ गया है.
नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, बीते साल से जेल में थे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री
Maharashtra Mock Drill: पुलिस को मंदिर में Terror Attack Mock Drill करना पड़ा महंगा, गुस्साए शख्स ने जड़ दिया थप्पड़| Watch Video
Watch Video: महाराष्ट्र के धुले में पुलिस को मॉक ड्रिल करना भारी पड़ा, युवक ने पुलिसकर्मी को जड़ा जोरदार थप्पड़
जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि शनिवार रात 10.30 बजे से रविवार सुबह 8.30 बजे के बीच अस्पताल में 17 मरीजों की मौत हो गई. वहीं प्रशासन ने दावा किया है कि कुछ मरीजों की मौत 80 से ज्यादा उम्र होने के कारण हुई है. इससे तीन दिन पहले इसी अस्पताल में एक ही दिन में पांच मरीजों की मौत हो गई थी. परिजन आरोप लगा रहे थे कि समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण ये मौत हुई. एक मरीज को कार्डियक अरेस्ट, एक मरीज को उल्टी, एक को अज्ञात और एक मरीज को पैर में फोड़ा था. इसमें एक गर्भवती महिला की भी मौत हो गई.
बता दें कि छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ठाणे महानगरपालिका के अंदर में आता है. आरोप है कि यहां पर डॉक्टर्स इलाज के दौरान लापरवाही बरत रहे हैं इसलिए मरीजों की जान जा रही है. हालांकि अस्पताल प्रशासन मरीजों के परिजनों के आरोपों से इनकार करता रहा है.
पिछले महीने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने ठाणे में सुपर स्पेशलिटी कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी थी.साथ ही जिला सामान्य अस्पताल की बिल्डिंग को तोड़कर उस जगह पर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का भी निर्माण किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates