
संसद में हंसे, मुस्कुराए... कांग्रेस और मुझ पर हमले किए, लेकिन मणिपुर के लिए नहीं बोले PM मोदी: वायनाड में राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड में कई कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई-बहन इस देश के मूल मालिक थे और इसका तात्पर्य यह भी है कि इस देश के मूल मालिकों को जमीन, जंगल पर अधिकार दिया जाना चाहिए और जो वे चाहते हैं उन्हें करने की अनुमति दी जानी चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि आदिवासियों को प्रतिबंधित और वर्गीकृत नहीं किया जाना चाहिए. विरोधियों पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हम कहते हैं आदिवासी और दूसरा पक्ष कहता है ‘वनवासी’ और वनवासी शब्द के पीछे एक विकृत तर्क है.’वनवासी’ शब्द इस बात से इनकार करता है कि आप भारत के मूल मालिक हैं और यह आपको जंगल तक ही सीमित रखता है.
संसद में हंसे, मुस्कुराए... कांग्रेस और मुझ पर हमले किए, लेकिन मणिपुर के लिए नहीं बोले PM मोदी: वायनाड में राहुल गांधी
सांसदी वापस मिलने के बाद पहली बार वायनाड जा रहे राहुल गांधी, गर्मजोशी से होगा स्वागत
राहुल गांधी का हमला- मणिपुर जल रहा है, ऐसे समय PM का संसद में 'हंसी-मजाक' करना शोभा नहीं देता | VIDEO
राहुल गांधी ने कहा कि वनवासी शब्द के पीछे भावना यह है कि आप जंगल में हैं और आपको कभी जंगल नहीं छोड़ना चाहिए और यह हमें कतई स्वीकार्य नहीं है. हम इस शब्द को स्वीकार नहीं करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates