
प्रियंका गांधी 2024 में लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? जानिए क्या कहते हैं पति रॉबर्ट वाड्रा
इंदौर: हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगाने वालीं प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मुश्किल में फंस सकती है. प्रियंका गांधी, कमल नाथ और कांग्रेस नेता अरुण यादव के एक्स हैंडलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इंदौर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले की जांच की दिशा तय करने के लिए ‘एक्स’ से विवादास्पद पोस्ट को लेकर जानकारी मांगी जाएगी. एक दिन पहले ही प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
प्रियंका गांधी 2024 में लड़ेंगी लोकसभा चुनाव? जानिए क्या कहते हैं पति रॉबर्ट वाड्रा
घर PM मोदी ने दिया है, इसलिए BJP को ही वोट करें मुस्लिम, अन्यथा मतदान केंद्र पर न जाएं: भाजपा नेता के बयान पर बवाल
संसद में हंसे, मुस्कुराए... कांग्रेस और मुझ पर हमले किए, लेकिन मणिपुर के लिए नहीं बोले PM मोदी: वायनाड में राहुल गांधी
इंदौर के पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर ने बताया कि भाजपा के विधि प्रकोष्ठ की स्थानीय इकाई के संयोजक नीमेष पाठक ने शिकायत की है कि ज्ञानेंद्र अवस्थी नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर कथित रूप से फर्जी पत्र सार्वजनिक किया जिसमें ठेकेदारों से “50 प्रतिशत कमीशन” मांगे जाने की बात लिखी गई है.
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि इस फर्जी पत्र के आधार पर प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और अरुण यादव सरीखे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ‘एक्स’ खातों से ‘‘भ्रामक’’ पोस्ट किए गए.
देउस्कर ने बताया कि इस शिकायत पर शहर के संयोगितागंज पुलिस थाने में अवस्थी के साथ ही प्रियंका गांधी वाद्रा, कमलनाथ और अरुण यादव के ‘एक्स’ खातों के ‘‘हैंडलर’’ के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि यह प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 469 (ख्याति को नुकसान पहुंचाने के इरादे से जालसाजी) के तहत दर्ज की गई है.
पुलिस आयुक्त ने बताया,”इस मामले की जांच की जा रही है. मामले से जुड़े विवादास्पद पोस्ट को लेकर एक्स से जानकारी मांगी जाएगी और इस ब्योरे के आधार पर अगला कदम उठाया जाएगा.” शिकायतकर्ता पाठक का आरोप है कि कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के झूठे आरोप वाले भ्रामक सोशल मीडिया पोस्ट साझा कर प्रदेश सरकार और उनकी पार्टी की छवि साजिशन खराब की है.
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता संतोष सिंह गौतम ने इस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा ने अपनी सरकार द्वारा ठेकेदारों से ‘‘50 प्रतिशत कमीशन’’ लेने के भ्रष्टाचार के खुलासे से बौखला कर कांग्रेस के तीन बड़े नेताओं के एक्स खातों को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने दावा किया कि अब भाजपा को लगने लगा है कि इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. गौतम ने कहा,‘‘भाजपा के मन में डर है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर भाजपा की मौजूदा सरकार के राज में हुए अलग-अलग घोटालों का हिसाब जरूर लिया जाएगा.’’
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें India Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें
Enroll for our free updates